Bihar News: बक्सर व्यवहार न्यायालय में तकनीकी बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है. कोर्ट परिसर में अत्याधुनिक ई-सेवा केंद्र की शुरुआत के साथ ही अब अधिवक्ताओं और आम नागरिकों को अदालत से जुड़ी तमाम जानकारी बिल्कुल मुफ्त और तुरंत मिल रही है.
यह सेवा पूरी तरह होगी मुफ्त
इस केंद्र की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब फैसलों की कॉपी व्हाट्सएप के जरिए भेजी जाएगी. इससे लोगों को कोर्ट की लंबी प्रक्रिया और फिजिकल नकल लेने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी. सिस्टम ऑफिसर विजय कुमार ने बताया कि यह सेवा पूरी तरह मुफ्त होगी और इसका लाभ सीधे पक्षकारों और अधिवक्ताओं को मिल रहा है.
केस की जान सकेगा स्थिति
ई-सेवा केंद्र से अब ई-फाइलिंग, ई-पेमेंट, वर्चुअल हियरिंग, मुलाकात पोर्टल, और ऑनलाइन केस स्टेटस जैसी सुविधाएं भी एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं. कोई भी पक्षकार या अधिवक्ता अब अदालत में आए बिना ही अपने केस की स्थिति जान सकेगा, अगली तारीख देख सकेगा और जरूरी कागजात ऑनलाइन दाखिल कर सकेगा.
मुकदमों की सुनवाई होगी तेज
यह पहल ई-कोर्ट फेज-3 योजना के तहत की गई है, जिसका मकसद है न्यायिक व्यवस्था में तकनीक के अधिकतम उपयोग से समय, संसाधन और धन की बचत करना. इसके माध्यम से न केवल मुकदमों की सुनवाई तेज होगी, बल्कि न्यायालय की कार्यप्रणाली भी अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बन सकेगी.
घर बैठे पा सकेंगे हर जानकारी
सिस्टम ऑफिसर के मुताबिक ई-कोर्ट की यह सुविधा दूरदराज के लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं, वे अब सिर्फ मोबाइल के जरिए अदालत से जुड़ी हर जानकारी घर बैठे पा सकेंगे, चाहे वह जमानत का आदेश हो या केस की अगली सुनवाई की तारीख. वहीं, अधिवक्ता, वादकारी तथा आम लोगों ने इस सुविधा की सराहना की है तथा इसे लोकहितकारी बताया है. कुल मिलाकर व्यवहार न्यायालय का यह ई-सेवा केंद्र न्याय तक त्वरित, सुलभ और पारदर्शी पहुंच के लिए एक क्रांतिकारी कदम साबित हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में फिर दिखेगा मौसम का रौद्र रूप, आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें