सोहराब आलम/मोतिहारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत सभी घरों में सोलर सिस्टम लगाने और बिजली बिल से छुटकारा दिलाने की घोषणा की है. जिसके तहत हर व्यक्ति को एक यूनिट लगाने पर 78 हजार की सब्सिडी मिलेगी. साथ ही बिजली बिल में बचत के साथ-साथ बिजली बिल से मुक्ति भी मिलेगी.
जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
केंद्र की मोदी सरकार के सूर्य घर योजना को लेकर जगह-जगह पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में मोतिहारी में भी सौर ऊर्जा योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए. वहीं सोलर सिस्टम से जुड़े लोगों ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी और लोगों को इस योजना का लाभ लेने की अपील की.
बिजली की होगी बचत
वही विभिन्न कंपनी से जुड़े लोगों ने लोगों को सौर ऊर्जा की जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना से लोगों को बिजली बिल के बचत के साथ-साथ बिजली की बिक्री भी कर सकेंगे और एक यूनिट पर 3 लाख का खर्च लगता है, जिसमें 78 हजार की सब्सिडी भी उनको मिल सकेगी. सौर ऊर्जा स्व जुड़े एक्सपर्ट ने कहा कि मोदी सरकार ने सूर्य घर योजना को लागू किया है, जिसका लाभ आम लोग भी ले सकेंगे और बिजली बचत हो सकेगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में 1 लाख 75 हजार शिक्षकों का होगा ट्रांसफर !
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें