Zomato news : अगर आप जोमैटो से इंस्टेंट फूड डिलीवरी ऑप्शन के तहत 10 मिनट के अंदर खाना मंगाते रहे हैं तो अब यह सुविधा आपको नहीं मिलेगी, क्योंकि कंपनी ने इसे बंद कर दिया है. इस साल की शुरुआत में जोमैटो इंस्टेंट को शुरू किया था. कंपनी को इस सर्विस को बढ़ाने में परेशानियों को सामना करना पड़ रहा था.

10 मिनट में फूड डिलीवरी करने वाली इस सर्विस को पायलट प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली एनसीआर और बेंगलुरु में शुरू किया गया था. कंपनी को इस सर्विस में कामयाबी मिली, लेकिन इसका ग्रोथ अनुमान के मुताबिक नहीं हो रहा था और कंपनी को ये सर्विस मुनाफे का सौदा नहीं लग रही थी. वहीं, पर्याप्त आर्डर नहीं मिलने से कंपनी अपना फिक्स्ड कॉस्ट भी नहीं निकाल पा रही थी. इसके चलते उन्होंने अब इस सर्विस को बंद कर दिया है.

बताया जा रहा कि कंपनी की योजना अब एक नया प्रॉडक्ट लाने की है. कंपनी लो वैल्यू पैक्ड मील्स के साथ एक्सपेरीमेंट कर रही है. इसमें थाली या कंबो मील शामिल है. अभी यह साफ नहीं है कि कंपनी इसके लिए 10 मिनट वाली स्कीम रखेगी या नहीं, लेकिन नई सर्विस सात से 10 दिन में शुरू हो सकती है. हालांकि कंपनी का कहना है कि वह Instant सर्विस बंद नहीं कर रही है बल्कि अपने पार्टनर्स के साथ नए मेन्यू पर काम कर रही है. कंपनी अपने इस बिजनस की रिब्रांडिंग कर रही है. इस फैसले से कोई प्रभावित नहीं होगा.