मुंबई। नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने फेसबुक को वाट्सएप पे के लिए अनुमति देने के साथ डिजीटल पेमेंट को लेकर नई बंदिशें लगा दी है. थर्ड पार्टी एप के लिए जनवरी 2021 से यूपीआई (UPI) ट्रांजेक्शन की अधिकतम सीमा 30 प्रतिशत निर्धारित कर दी गई है, जिस पर गूगल ने विरोध दर्ज कराया है.
यूपीआई ट्रांजेक्शन के मामले में फोनपे और गूगल पे का 80 प्रतिशत कब्जा है, ऐसे में कुल यूपीआई लेन-देन की अधिकतम सीमा 30 प्रतिशत तय किए जाने से इन दोनों एप के ट्रांजेक्शन में सीधे 8 से 10 प्रतिशत की कमी आएगी. वहीं इस नई बंदिशों से पेटीएम, जियो पे और मोबिक्वीक जैसे एप को फायदा होगा.
नई बंदिशों से गूगल पे और फोनपे को दूसरी दिक्कत इस बात की है, कि अगर यूपीआई ट्रांजेक्शन की सीमा अगर 30 प्रतिशत से ज्यादा होने की स्थिति से कैसा निपटा जाए. इसके लिए ग्राहक के यूपीआई ट्रांजेक्शन को ब्लॉक कर दूसरा विकल्प देना होगा. लेकिन ग्राहक इस विकल्प का इस्तेमाल करते हैं या नहीं यह कंपनियों के लिए चिंता का विषय रहेगा.