NPCIL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की राह तक रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है, न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCIL ) ने वैज्ञानिक सहायक-बी, वैतनिक प्रशिक्षुक/वैज्ञानिक सहायक श्रेणी-1 और 2 और अंत नॉन टेक्निकल पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 1 अप्रैल 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट www.npcilcareers.co.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।  

बता दें कि रिक्त पदों की संख्या कुल 391 है। जनरल के लिए 161, एससी के लिए 66, एसटी के लिए 26, ओबीसी एनसीएल के लिए 104 और ईब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 34 पद रिजर्व किए गए हैं। जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को ग्रुप-बी पदों के लिए 150 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं ग्रुप-सी पदों के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपये है आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई।

 वैकेंसी डिटेल्स  

  • असिस्टेंट साइंटिस्ट B : 45 पद
  • स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी/ साइंटिफिक असिस्टेंट (ST/SA) : 82 पद
  • स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी/ टेक्नीशियन : 226 पद
  • असिस्टेंट ग्रेड 1 (HR) : 22 पद
  • असिस्टेंट ग्रेड 1 (F&A) : 4 पद
  • असिस्टेंट ग्रेड 1 (C&MM) : 10 पद
  • नर्स A : 1 पद
  • टेक्नीशियन C (X-Ray Technician) : 1 पद

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन  

60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग (सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन) में डिप्लोमा, ग्रेजुएशन की डिग्री, नर्स के लिए एचएससी, नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा, वैलिड नर्सिंग रजिस्ट्रेशन। 

एज लिमिट 

पद के अनुसार 18 – 30 साल

सैलरी  

पद के अनुसार 39,015 – 68,697 रुपए प्रतिमाह

फीस 

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 150 रुपए
अन्य सभी : 100 रुपए
एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन, पीडब्ल्यूडी, महिला : नि:शुल्क

कैसे होगी भर्ती 

ऑनलाइन एग्जाम
पर्सनल इंटरव्यू
स्किल टेस्ट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H