दिल्ली। सरकार ने कोरोना संकट के वक्त आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए राष्ट्रीय पेंशन योजना यानि कि एनपीएस के करीब 1.35 करोड़ खाताधारकों को बड़ी सौगात देते हुए नियमों में ढील दी है।
सरकार के निर्देश के बाद अब सभी एनपीएस खाताधारक कोरोना वायरस से पीड़ित होने पर इसके इलाज के खर्चों के लिए एनपीएस खाते से रकम निकाल सकेंगे। एनपीएस का मैनेजमेंट करने वाली सरकारी संस्था पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने एनपीएस के सभी खाताधारकों को सर्कुलर के जरिये जानकारी दी कि भारत सरकार के निर्देश को ध्यान में रखते हुए खाताधारकों को यह सुविधा दी जा रही है।
सर्कुलर के मुताबिक अब एनपीएस खाताधारकों को कोरोना बीमारी के इलाज के लिए आंशिक निकासी की इजाजत दी गई है। जरूरत पड़ने पर खाताधारक पत्नी, बच्चे, कानूनी रूप से गोद लिए बच्चे या आश्रित माता-पिता के इलाज के लिए इस सुविधा का लाभ उठा सकता है। अब इस योजना का लाभ देश के करोड़ों एनपीएस खाताधारक उठा सकेंगे।