हेमंत शर्मा, इंदौर। कन्फेक्शनरी कारोबारी संजय जैसवानी से चल रहे विवाद के बाद एनआरआई गौरव अहलावत ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित ने 73 दिनों से कार्रवाई न होने की वजह से अब भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका यह कदम किसी व्यक्ति या कार्यालय को ब्लैकमेल करने के लिए नहीं है।
भूख हड़ताल पर बैठने की दी चेतावनी
एनआरआई गौरव अहलावत ने सोशल मीडिया पर लिखा, “CM Madhya Pradesh माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी, 73 दिन से मेरे आवेदन पर FIR दर्ज नहीं हो रही है। स्कूल में मुझे दिए गए मूल्यों और हमारे इतिहास का संदर्भ लेते हुए, मैं कल से भूख हड़ताल कर रहा हूं। मेरा यह कदम किसी व्यक्ति या किसी कार्यालय को ब्लैकमेल करने के लिए नहीं है।”
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि कन्फेक्शनरी (बिस्किट्स) माफिया संजय जैसवानी, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट के खास समर्थक माने जाते हैं। उन पर जीआरवी बिस्किट्स और उसके मालिक गौरव अहलावत को बंधक बनाकर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप है। मामले में कई और चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, जिनमें निशित और कृष जैसवानी की भूमिका भी उजागर हुई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक