शिकागो. अमेरिका में रहने वाले छत्तीसगढ़ के प्रवासी भारतीयों ने होली का रंगारंग उत्सव पूरे जोश खरोश औऱ उत्साह के साथ मनाया. खास बात ये रही कि अमेरिका में पड़ रही कड़ाके की ठंड भी इन भारतीयों के हौसले नहीं रोक पाई.
अमेरिका में रहने वाले छत्तीसगढ़ के प्रवासी भारतीय परिवारों व उनके संगठन नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) के सदस्यों ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और रंगो का त्यौहार होली को एकसाथ मनाने का फैसला लिया. छत्तीसगढ़ के एनआरआई परिवारों ने होली के गीतों पर परंपरागत डांस औऱ गाने गाकर अमेरिका में भी माहौल होलियाना कर दिया.
दरअसल इन दिनों अमेरिका के कई हिस्से भयंकर ठंड की चपेट में हैं. बावजूद इसके ठंड इन परिवारों का हौसला भी रंगों के पर्व को मनाने से नहीं रोक पाई. होली के मौके पर आयोजित प्रोग्राम शिकागो में आयोजित किया गया. जिसमें छत्तीसगढ़ के एनआरआई परिवारों में दीपाली सरावगी, स्वाती साहू, शशि साहू, रागिनी साहू, मनीषा विश्वकर्मा, वंदना डडसेना, सोनू जोशी, घनी साहू, लक्ष्मी साहू शामिल समेत तमाम छत्तीसगढ़ी परिवार शामिल थे. उधर, अटलांटा में भी होली की धूम रही जहां होली पार्टी का आयोजन सुरेश देवांगन द्वारा किया गया. जिसमें राजश्री आरकोट, शिल्पा दीक्षित, निशु देवांगन, रश्मि गुप्ता, स्वाती शर्मा समेत कई परिवार शामिल थे.
नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन के प्रेजीडेंट गनेश कार ने बताया कि देश के त्यौहारों को लेकर अमेरिका में रह रहे छत्तीसगढ़ी परिवारों में बेहद उत्साह औऱ लगाव रहता है.
यही वजह है कि कड़ाके की ठंड में भी अमेरिका में रंगों का पर्व होली पूरे जोश औऱ उत्साह से छत्तीसगढ़ी परिवारों ने मनाया.