अमृतसर. राज्य में मिनी गोवा के नाम से प्रसिद्ध चमरोड़ पत्तन को पर्यटन हब बनाने के उद्देश्य से शनिवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान एनआरआइ के साथ मिलनी करेंगे. मुख्यमंत्री अमृतसर, और होशियारपुर चार गुरदासपुर से संबंधित प्रवासी भारतीयों दस बजे रूबरू होंगे. मुख्यमंत्री की बैठक से पहले जिले में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है.
वहीं, चमरोड़ पत्तन को भी नया रूप दिया गया है. पूरे क्षेत्र को सजाया गया है, ताकि मुख्यमंत्री के समक्ष एनआरआइ इसकी सुदंरता को लेकर कोई मुद्दा न उठा सकें. डीसी आदित्य उप्पल ने शुक्रवार को सभी विभागों के उच्च अधिकारियों की एक बैठक कार्यक्रम स्थल पर ली. उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से कार्यक्रम को सफल बनाने लिए ड्यूटी सही ढंग से करने निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि चार जिलों से करीब एक हजार एनआरआइ कार्यक्रम में पहुंचने की संभावना है.
चमरोड़ पत्तन में वन विभाग ने बनाई झोपड़ियां
रणजीत सागर बांध परियोजना के तहत धौलाधार की खूबसूरत वादियों में बना चमरोड़ पत्तन प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. चमरोड़ पत्तन का सात फरवरी, 2020 को तत्कालीन कैबिनेट मंत्री साधू सिंह ने उद्घाटन किया था. पर्यटक उक्त जगह पर रोलिंग बैलून, पैरा सेलिंग और हाट एयर बैलून की रोमांचक राइड का लुत्फ उठा रहे हैं. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यहां पर लोग कुदरती नजारों के साथ-साथ पैराग्लाइडिंग, जेट स्काई, माउंटेन बाइक और रोलिंग बैलून का आनंद ले रहे हैं. वन विभाग ने झोपड़ियां भी बनाई हैं. जेट स्काई और माउंटेन बाइक का भी पर्यटक नजारा ले सकते हैं. रणजीत सागर बांध की झील में बोटिंग की व्यवस्था है.
- CG NEWS: पति की यातनाओं से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल
- 2 रुपए के लिए ‘दे दना दन’: अस्पताल में पार्किंग वाले और मरीज के परिजनों के बीच हुई बहस, फिर जमकर चले लात-घूसे, VIDEO वायरल
- लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: सिख भाई-बहनों को दी बधाई, कहा- किसान भाइयों के परिश्रम को प्रणाम करने का त्योहार
- Punjab News: आप विधायक गोगी के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे वड़िंग और बाजवा, बोले- वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे