पठानकोट. रविवार देर रात एक एनआरआई नौजवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक नौजवान की पहचान हरदेव सिंह ठाकुर, जिला पठानकोट के रूप में हुई. इस घटना के बाद से पूरे परिवार में दुख की लहर छा गई है.
जानकारी के अनुसार मृतक नौजवान देर रात तरनतारन से अपने साले के साथ शादी से वापिस आ रहा था. फिर आपने साले को मलिकपुर के पास उतारा. मृतक नौजवान को किसी का फोन आया फिर वापिस वह जिला गुरदासपुर की तरफ आया. जब परमानंद वहां पहुंचा तो युवक की किसी ने गोली मार कर हत्या कर दी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें