चंडीगढ़. पंजाब सरकार प्रवासी पंजाबियों के मसलों और शिकायतों से जल्द निपटने के लिए ‘एन. आर. आई. पंजाबियां नाल मिलनी’ नामक चार कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। राज्य के एन.आर.आई. मामलों संबंधी मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि ‘एन. आर. आई, पंजाबियां नाल मिलनी ‘ समारोहों की शुरूआत 3 फरवरी को पठानकोट से होगी, जहां पठानकोट, अमृतसर, गुरदासपुर और होशियापुर आदि जिलों से संबंधित प्रवासी पंजाबियों के मसले एवं शिकायतों का निपटारा किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इसी तरह 9 फरवरी को एस.बी. एस. नगर (नवांशहर) में एस.बी. एस. नगर, रूपनगर, जालंधर, कपूरथला और एस.ए.एस. नगर (मोहाली) आदि जिलों, जबकि 16 फरवरी को संगरूर में संगरूर, पटियाला, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, मालेरकोटला, बठिंडा, लुधियाना और मानसा आदि जिलों से संबंधित प्रवासी पंजाबियों के मसले हल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसी तरह 22 फरवरी को फिरोजपुर में फिरोजपुर, फरीदकोट, फाजिल्का, तरनतारन, मोगा और श्री मुक्तसर साहिब आदि जिलों को कवर किया जाएगा। धालीवाल ने बताया कि प्रवासी पंजाबी 11 जनवरी से 30 जनवरी तक विभाग की वैबसाइट और व्हाट्सअप नंबर 90560-09884 पर अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं।
प्रवासी पंजाबियों को इन मिलनी समारोहों में बढ़- चढ़कर पहुंचने की अपील करते हुए धालीवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने पिछले साल दिसम्बर 2022 में भी 5. सफल मिलनी के कार्यक्रम करवाए थे, जिस दौरान प्रवासी पंजाबियों ने 605 अलग-अलग शिकायतें दर्ज करवाई थीं, जिनका समाधान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी एन.आर.आई. पुलिस विंग के पास लगातार ऑनलाइन शिकायतें आ रही हैं, जिनका 15 एन. आर. आई. पुलिस थानों और जिला प्रशासन एवं राज्य स्तर पर समयबद्ध ढंग से तसल्लीबख्श समाधान किया जा रहा है।
- उमा भारती का फेक वीडियो बनाने वाला छात्र गिरफ्तार, खेती भी करता है आरोपी, लाइक और व्यूज के लिए एडिट कर यूट्यूब पर करता था अपलोड
- कार्तिक मास में निकली बाबा महाकाल की सवारी, जाना प्रजा का हाल, भक्तों का उमड़ा हुजूम
- केंद्रीय गृह मंत्री पदक की घोषणा: MP के इन जांबाज पुलिस अफसर होंगे सम्मानित, सूची जारी
- Today’s Top News: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ, बेटी के प्रेमी को अगवाकर परिजनों ने की हत्या, राजधानी में सेन्ट्रल जेल के बाहर चली गोली, आबकारी विभाग की टीम ने जंगल में मारा छापा, चाकू की आड़ में भाजयुमो नेता से मोबाइल-कैश की लूट…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Sunny leone और Daniel Weber ने 13 साल बाद दोबारा शादी रचाई, शादी में तीनों बच्चे हुए शामिल …