चंडीगढ़. पंजाब सरकार प्रवासी पंजाबियों के मसलों और शिकायतों से जल्द निपटने के लिए ‘एन. आर. आई. पंजाबियां नाल मिलनी’ नामक चार कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। राज्य के एन.आर.आई. मामलों संबंधी मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि ‘एन. आर. आई, पंजाबियां नाल मिलनी ‘ समारोहों की शुरूआत 3 फरवरी को पठानकोट से होगी, जहां पठानकोट, अमृतसर, गुरदासपुर और होशियापुर आदि जिलों से संबंधित प्रवासी पंजाबियों के मसले एवं शिकायतों का निपटारा किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इसी तरह 9 फरवरी को एस.बी. एस. नगर (नवांशहर) में एस.बी. एस. नगर, रूपनगर, जालंधर, कपूरथला और एस.ए.एस. नगर (मोहाली) आदि जिलों, जबकि 16 फरवरी को संगरूर में संगरूर, पटियाला, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, मालेरकोटला, बठिंडा, लुधियाना और मानसा आदि जिलों से संबंधित प्रवासी पंजाबियों के मसले हल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसी तरह 22 फरवरी को फिरोजपुर में फिरोजपुर, फरीदकोट, फाजिल्का, तरनतारन, मोगा और श्री मुक्तसर साहिब आदि जिलों को कवर किया जाएगा। धालीवाल ने बताया कि प्रवासी पंजाबी 11 जनवरी से 30 जनवरी तक विभाग की वैबसाइट और व्हाट्सअप नंबर 90560-09884 पर अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं।
प्रवासी पंजाबियों को इन मिलनी समारोहों में बढ़- चढ़कर पहुंचने की अपील करते हुए धालीवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने पिछले साल दिसम्बर 2022 में भी 5. सफल मिलनी के कार्यक्रम करवाए थे, जिस दौरान प्रवासी पंजाबियों ने 605 अलग-अलग शिकायतें दर्ज करवाई थीं, जिनका समाधान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी एन.आर.आई. पुलिस विंग के पास लगातार ऑनलाइन शिकायतें आ रही हैं, जिनका 15 एन. आर. आई. पुलिस थानों और जिला प्रशासन एवं राज्य स्तर पर समयबद्ध ढंग से तसल्लीबख्श समाधान किया जा रहा है।
- सीएम विष्णुदेव साय ने सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस पर शहीद सैनिकों के परिवारों का किया सम्मान
- New WhatsApp Chat features : यूज़र्स को अब मिलेंगे कैमरा इफेक्ट्स, सेल्फी स्टिकर्स और पर्सनलाइजेशन के नए विकल्प
- Tata Nexon 2025 लॉन्च : Brezza, Venue, Sonet और XUV 3OO से होगी टक्कर, जानें पूरी डिटेल्स
- मनु भाकर के ओलंपिक पदकों का रंग पड़ा फीका, अब बदले जाएंगे दोनों मेडल
- Hero Destini 125 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और अपडेट्स