हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन का कालाबाजारी करने वाले 2 युवकों के खिलाफ कलेक्टर ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. प्रदेश का यह पहला मामला है जिसमें कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ रासुका जैसी कार्रवाई की गई है.

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसी कड़ी में इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने आज यह कार्रवाई की है.

यह है मामला
इंदौर शहर में कालाबाजारी के 3 मामले सामने आए थे. पहला मामला राजेन्द्र नगर थाने का है जहां एक युवक को 22 हजार में इंजेक्शन बेचते पकड़ा. दूसरा मामला भी राजेन्द्र नगर क्षेत्र का है, जहां एक निजी हॉस्पिटल की नर्स सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया था. तीसरा मामला कनाडिया थाने का है जहां एक निजी हॉस्पिटल के लैब टेक्नीशियन को इंजेक्शन की कालाबाजारी करते सोमवार को गिरफ्तार किया गया.

Read More : प्रदेश में नहीं थम रही रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी….

क्या कहा कलेक्टर ने
कलेक्टर मनीष सिंह ने मीडिया को बताया कि राजेंद्र नगर में नर्स के साथ कालाबाजारी करने वाले दो युवकों के खिलाफ आज रासुका की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि दोनों की फाइल पुलिस तैयार कर रही है. शाम तक दोनों के खिलाफ रासुका लग जाएगी. कालाबाजारी में हॉस्पिटल संचालक की लिप्तता पाई जाने पर संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Read More : कोरोना संक्रमित डॉक्टर को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भेजा गया अस्पताल, हैदराबाद में उपचार जारी