हेमंत शर्मा, इंदौर। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले एक आरोपी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी पिछले सप्ताह रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए गिरफ्तार हुआ था।
आरोपी का नाम पंजाब राव है, आरोपी पेशे से लैब टेक्निशियन है और इंदौर के नोबेल हॉस्पिटल में पदस्थ था और आजाद नगर का रहने वाला है।
पुलिस ने आरोपी को एक अस्पताल के बाहर रेमडेसिविर के 2 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया था। शिकायतकर्ता से आरोपी ने दो इंजेक्शन 52 हजार रुपये में बेचने का सौदा किया था। कनाडिया थाना पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया था कि उसने पहले भी कई इंजेक्शन इसी तरह बेचे थे। ग्राहक की मजबूरी और उसकी जरुरत के मुताबिक एक इंजेक्शन को 30 से 35 हजार रुपये तक में बेच चुका था।
इंदौर एसपी के प्रतिवेदन पर इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने आरोपी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की। आरोप बता दें इससे पहले भी राजेनद्र थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी पर भी रासुका के तहत कार्रवाई हो चुकी है।