NSA Ajit Doval Russia Visit: टैरिफ को लेकर भारत और अमेरिका के रिश्ते इस वक्त तनाव पर है। रूस से तेल खरीदने के मामले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाने (25% से ज्यादा) की धमकी है। इधर अमेरिका से टेंशन के बीच एनएसए अजीत डोभाल रूस पहुंचे हैं। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार 5 अगस्त को रूस पहुंचे। ‘द मॉस्को टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक भारत और रूस के बीच तेल को लेकर डील हो सकती है।
रूस की न्यूज एजेंसी TASS ने बताया कि डोभाल 7 अगस्त को रूसी अधिकारियों के साथ कई बैठकें कर सकते हैं। इस दौरान भारत और रूस के बीच तेल को लेकर डील हो सकती है। इसके साथ ही डोभाल भारत की तेल खरीद को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सामने भारत की रणनीति को स्पष्ट करेंगे। अहम बात यह भी है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर भी अगले हफ्ते रूस के दौरे पर जा सकते है।

बता दें कि भारत विश्व में चीन के बाद तेल का सबसे बड़ा खरीदार है। वह अपनी जरूरत का 35 प्रतिशत तेल रूस से ही खरीदता है। अमेरिका ने पहले भी भारत को रूस से तेल खरीदने के मामले पर धमकी थी। अब वह टैरिफ बढ़ाने की बात कर रहा है। इस बीच अच्छी खबर यह है कि भारत को रूस की तरफ से छूट मिल सकती है ।रूस भारत को तेल खरीदने को लेकर डिस्काउंट दे सकता है।
ट्रंप ने क्यों दी भारत को टैरिफ बढ़ाने की धमकी
ट्रंप ने भारत और रूस पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि भारत, रूस से तेल खरीदकर युद्ध को बढ़ावा दे रहा है। रूस पैसा कमाकर इसे युद्ध में लगा रहा है। ट्रंप ने धमकी देते हुए कहा कि अगर भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद नहीं । किया तो उस पर भारी टैरिफ लगेगा। फिलहाल ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील भी होने वाली है, हालांकि यह अभी फाइनल नहीं हुई है।
निक्की हेली ने डोनाल्ड ट्रंप को नसीहत दी
ट्रंप की इस धमकी के बाद संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत और राष्ट्रपति उम्मीदवार की रेस में रहने वाली भारतीय मूल की निक्की हेली ने डोनाल्ड ट्रंप को नसीहत दे डाली। टैरिफ धमकी पर निक्की हेली ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप भारत जैसे मजबूत सहयोगी से रिश्ते न बिगाड़ें। हेली ने चेताया कि इस कदम से भारत-अमेरिका के रिश्तों में खटास आ सकती है, जो इस समय बेहद महत्वपूर्ण मोड़ पर है।
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक