NSDL IPO: भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों के बीच इस वक्त सबसे ज़्यादा चर्चा NSDL के IPO को लेकर है. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का यह बहुप्रतीक्षित इश्यू 30 जुलाई को खुलेगा, लेकिन उससे पहले ही ग्रे मार्केट में इसकी धमाकेदार एंट्री हो चुकी है.
ग़ैर-सरकारी बाजार यानी ग्रे मार्केट में NSDL के शेयर ₹136 से ₹138 प्रति शेयर के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं. यानी, करीब 17% तक लिस्टिंग गेन की उम्मीद जताई जा रही है — जो इस बात का साफ संकेत है कि बाजार में इस IPO को लेकर जबरदस्त सकारात्मकता है.
Also Read This: ई-कॉमर्स या ई-अपमान? भगवान जगन्नाथ की फोटो वाला डोरमैट बेच रहा अलीएक्सप्रेस, भड़के भक्त

NSDL IPO
IPO की प्रमुख जानकारी (NSDL IPO)
- इश्यू ओपन: 30 जुलाई 2025
- इश्यू क्लोज: 1 अगस्त 2025
- प्राइस बैंड: ₹760–₹800 प्रति शेयर
- इश्यू साइज: ₹4011.6 करोड़ (100% OFS)
- लिस्टिंग डेट: 6 अगस्त 2025
- अलॉटमेंट डेट: 4 अगस्त 2025
- लॉट साइज: कम से कम 18 शेयर (₹14,400 का निवेश)
यह इश्यू पूरी तरह से ऑफ़र फॉर सेल (OFS) होगा, यानी कंपनी खुद कोई नया शेयर जारी नहीं करेगी. इसके ज़रिए मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी घटाएंगे.
Also Read This: EPFO की EDLI स्कीम के तहत मिलता है इंश्योरेंस का लाभ, अब कम बैलेंस में भी मिलेगा बीमा, जानें नए नियम
ब्रोकर क्या कह रहे हैं? (NSDL IPO)
ब्रोकरेज फर्म Anand Rathi ने NSDL को “सब्सक्राइब” की रेटिंग दी है. उनके मुताबिक, कंपनी का वैल्यूएशन ₹1.6 लाख करोड़ के मार्केट कैप के साथ 46.6x P/E के हिसाब से किया गया है, जो कि मौजूदा मार्केट ट्रेंड के लिहाज़ से उचित माना जा सकता है.
वहीं INVasset PMS के रिसर्च एनालिस्ट कल्प जैन का मानना है कि यह IPO निवेशकों को 17% तक का संभावित लिस्टिंग गेन दे सकता है. हालांकि उन्होंने Karvy विवाद और CDSL से प्रतिस्पर्धा को जोखिम के रूप में चिन्हित किया है, लेकिन साथ ही NSDL की ब्रांड वैल्यू, प्रोफिट स्टेबिलिटी और मार्केट पोजीशन को एक मजबूत पक्ष बताया.
Also Read This: सिर्फ ₹14,850 से खुल सकता है आपका IPO का खजाना! दो बड़ी कंपनियों के ऑफर से बाजार में मचा हड़कंप
कौन हैं इस इश्यू के मैनेजर?
इस IPO को देश की जानी-मानी वित्तीय कंपनियां मैनेज कर रही हैं:
- ICICI Securities
- Axis Capital
- HSBC Securities
- IDBI Capital
- Motilal Oswal Investment Advisors
- SBI Capital Markets
Also Read This: 36 साल की मेहनत, अब CEO की कुर्सी: Tide, Ariel, Head & Shoulders को चलाएगा इंडियन, जानिए कौन है P&G का CEO?
NSDL क्या है और क्यों है खास? (NSDL IPO)
1996 में स्थापित NSDL, भारत की पहली और सबसे बड़ी डिपॉजिटरी कंपनी है. यह निवेशकों के शेयरों को इलेक्ट्रॉनिक रूप में सुरक्षित रखने और उनके ट्रांसफर को आसान बनाने का काम करती है.
इसके सशक्त संस्थागत निवेशक, क्लियर रेगुलेटरी ट्रैक रिकॉर्ड और रीकरिंग रेवेन्यू मॉडल इसे न सिर्फ एक मजबूत वित्तीय संस्था बनाते हैं, बल्कि भारतीय पूंजी बाजार की रीढ़ भी.
निवेशक क्या करें? (NSDL IPO)
अगर आप IPO में शॉर्ट टर्म प्रॉफिट चाहते हैं, तो ग्रे मार्केट की हलचल उम्मीदें बढ़ा रही है. वहीं लॉन्ग टर्म के लिए NSDL का मजबूत फंडामेंटल इसे एक स्टेबल इन्वेस्टमेंट ऑप्शन बनाता है.
लेकिन ध्यान रहे: ग्रे मार्केट प्रीमियम भले ही आशाजनक हो, पर यह एक अनौपचारिक संकेतक है. अंतिम निर्णय हमेशा स्वयं की रिसर्च और जोखिम समझ के आधार पर ही लें.
NSDL का IPO केवल एक निवेश अवसर नहीं, बल्कि एक संकेत है — कि भारत का फाइनेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर अब निवेशकों के भरोसे पर खरा उतरने को तैयार है. अब देखना ये है कि 6 अगस्त की लिस्टिंग पर ये प्रीमियम वाकई मुनाफा बनकर सामने आता है या सिर्फ एक उम्मीद बनकर रह जाता है.
Also Read This: शेयर बाजार में नहीं थम रही ‘लाल बारिश’: रोजाना गिर रहा मार्केट, जानिए क्यों बिगड़ा है बाज़ार का मूड?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें