चंडीगढ़. आतंकवाद से निपटने के लिए पंजाब में एनएसजी NSG का हब बनाया जाएगा ताकि देश की सीमाओं को और सुरक्षित रखा जा सके.
इसी को देखते हुए देश की उत्तरी सीमाओं पर आतंकवाद से निपटने के मकसद से पंजाब सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के क्षेत्रीय हब की स्थापना के लिए 103 एकड़ जमीन मुफ्त देगी.
फिलहाल एनएसजी का सेंटर पठानकोट जिले के स्कोल गांव में है जो पश्चिम में पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है. एनएसजी को जमीन मुहैया करवाने का मामला पिछले तीन साल से अधर में लटका हुआ था, क्योंकि केंद्र सरकार यह जमीन मुफ्त में चाहती थी, जबकि पंजाब सरकार इसके लिए पैसों का भुगतान चाह रही थी.
जानकारी के मुताबिक अब पंजाब सरकार ने गृह मंत्रालय (एमएचए) को पत्र लिखकर कहा है कि केंद्र सरकार ने पठानकोट में एनएसजी हब स्थापित करने के लिए अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है.
इस संबंध में पंजाब सरकार ने एनएसजी के क्षेत्रीय हब की स्थापना के लिए पठानकोट जिले के स्कोल गांव में 103 एकड़ मुफ्त जमीन देने का फैसला किया है. इसके साथ ही जल्द से जल्द एनएसजी रीजनल हब की स्थापना की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर अनुरोध भी किया है.
- ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च और प्रदर्शित हुए 26 इलेक्ट्रिक वाहन, कुछ खास EVs पर डालें नजर
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य देवास’: Lalluram.com और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, अलग-अलग कार्यक्षेत्रों से जुड़े लोग होंगे समानित
- CM योगी ने स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत नेगी और महामंत्री बसंत निगम को दी बधाई, मीडिया को लेकर कही ये बात…
- CG Accident News: स्कूटी सवार महिला और बच्चे को कार ने रौंदा, इधर ट्रक की ठोकर से एक की मौत
- शिक्षिका सुसाइड केस में ‘सहेली’ गिरफ्तार, ठगों को भेजने वाले पैसे नहीं किए थे ट्रांसफर, मंगलसूत्र भी बेचा