रायपुर. पंडित लखनलाल मिश्र राज्य स्तरीय पुलिस पुरस्कार इस साल निरीक्षक मनीष सिंह परिहार को दिया जाएगा. मनीष परिहार राजधानी के उरला थाना में पदस्थ है. यह सम्मान राज्योत्सव में आयोजित राज्य अलंकरण समारोह में दिया जाएगा.
पंडित लखनलाल मिश्र सम्मान अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रत्येक वर्ष प्रदान किया जाता है. इस साल इसके लिए गठित समिति ने उक्त सम्मान के लिए मनीष सिंह परिहार निरीक्षक, थाना प्रभारी उरला जिला रायपुर को चयनित किया गया है. उन्हें राज्योत्सव के दौरान (अलंकरण समारोह) सम्मानित किया जाएगा. एवं 25 हजार का नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)