रायपुर. जेएनयू समेत देशभर के विश्वविद्यालयों में छात्रों पर हुए हमले के खिलाफ एनएसयूआई ने पूरे प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान ‘‘हम आपके साथ हैं’’ चलाया. इस अभियान के दौरान एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालयों में आरएसएस, भाजपा और एबीवीपी द्वारा गुण्डागर्दी की जा रही है. छात्रों की आवाज़ को दबाने के लिए सत्ताधारी संगठनों के कार्यकर्ता प्रतिष्ठित विश्विद्यालयों में घुसकर छात्रों को पिटा-जा रहा हैं. लेकिन सरकार चुप है.
पं. रविशंकर विश्विद्यालय रायपुर में एनएसयूआई ने हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए देश में हो रही छात्र विरोधी गतिविधि एवं सत्ताधारी संगठनों की गुण्डागर्दी से अवगत किया तथा छत्तीसगढ़ के समस्त छात्रों को निश्चिंत होकर पढ़ने का हौसला दिया. अभियान में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और अपने सभी के बीच अपने विचार भी रखें. गुरुवार से एनएसयूआई इस अभियान को महाविद्यालयवार पूरे प्रदेश में करेगी. साथ ही जल्द एनएसयूआई छात्रों की सुरक्षा एवं सहायता के लिए हेल्पलाईन नंबर भी जारी करेगी.
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि आज देश में छात्रों की आवाज़ को दबाने के लिए सत्ताधारी संगठनों के गुण्डानुमा कार्यकर्ता प्रतिष्ठित विश्विद्यालयों में घुसकर छात्रों को मारा पिटा-जा रहा हैं. मोदी सरकार पुनः अपने तानाशाही रवैये पर उतारू हैं, उसका लक्ष्य देश के शिक्षा के मुख्य स्त्रोतों को बंद कर भाजपा सरकार विरोधी आवाज़ों को पुर्णता से बंद करना हैं. 70 वर्षों में जो कभी नहीं हुआ वो आज छात्रों से साथ हो रहा हैं.
यह बहुत शर्मनाक बात हैं कि सत्ताधारी दल के नेता आज शिक्षा संस्थानों को निशाना बनाने के लिए अपने गुण्डानुमा कार्यकर्ताओं के संरक्षण के लिए सत्ता का दुरूपयोग कर रहे हैं. जो नरेन्द्र मोदी, अमित शाह बिन बोले नहीं रहते. आज छात्रों पर हो रहे अत्याचार पर वो क्यूं चुप्पी साधे हुए हैं. यह इस बात का प्रमाण हैं कि देश गलत हाथों में हैं और सत्ता के तानाशाह देश के भविष्य छात्रो को निशाना बना कर देश को बर्बाद कर रहे हैं.
दुर्ग में एनएसयूआई ने किया पुतला दहन
जेएनयू में हुए छात्रों पर हमले के विरोध में गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया. इस बीच पुलिस और छात्रों के बीच जमकर झूमाझटकी हुई. एनएसयूआई शहर अध्यक्ष ने बताया कि दिल्ली में जेएनयू के हॉस्टल और यूनिवर्सिर्टी कैंपस में एबीवीपी के कार्यकताओं ने घुसकर छात्रों पर हमला किया है. इसके विरोध में दुर्ग साइंस कॉलेज के पास गृहमंत्री अमित शाह के पुतले दहन कर नरेन्द्र मोदी के नारे लगाते हुए. इस तरह की जो घटना कैंपस में हुआ है. इसे शर्मसार बताकर विरोध किए साथ ही उन्होंने ए.बी.वी.पी. पर प्रतिबंध लगाने का मांग की है, वही छात्र नेता ने जेएनयू में हुए घटनाओं के विरोध में काली पट्टी बांधकर हाथ में लाटी रखे हुए थे.
केंद्र सरकर की निकाली शव यात्रा
जेएनयू में छात्र-छात्राओं पर प्राण घाटक हमला, गुजरात अहमदाबाद एनएसयूआई के पदाधिकारियों पर हमला, जामिया कॉलेज में छात्र छात्राओं पर हमले विरोध में बिलासपुर में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की शव यात्रा निकाली. तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. एनएसयूआई के प्रदेश सचिव वसीम खान के के नेतृत्व में गोल बाजार से देवकीनंदन चौक तक शव यात्रा निकाली गई.