दुर्ग। दुर्ग जिले में सड़कों का हाल बद से बदतर हो चुका है. जर्जर हो चुकी सड़कों से उठने वाली धूल से राहगीरों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है. जिसे लेकर आज छात्र संगठन NSUI ने अनोखा प्रदर्शन किया है. NSUI ने सड़कों में हो चुके गड्ढों में ना सिर्फ वृक्षारोपण किया बल्कि सड़कों और गड्ढों का नामकरण भी किया. एनएसयूआई ने सड़कों  का नामकरण प्रदेश के मंत्रियों के नाम पर किया है.

देखिए किसके नाम पर सड़क का और किसके नाम पर गड्ढों का नाम

यह जो खराब सड़क जयंती नगर के वार्ड की है. इस सड़क का नाम NSUI ने राजेश मूणत के नाम पर कर दिया है.

 

NSUI  ने इस सड़क का नाम मंत्री रमशीला साहू के नाम पर रखा है. रमशिला साहू-जर्जर मार्ग यह जो सड़के है. दुर्ग से बोरसी हनोद रोड वाली सड़के है. जिसमे मुरम डाल के पास छोड़ दिया गया है.

 

ये जो तस्वीरे है. जिसमें गिट्टी डाली गई है. किंतु डामर का परत चढ़ाया नहीं गया है. जो धनोरा से उतई मार्ग है. NSUI ने इस मार्ग का नाम अमर अग्रवाल-बदहाली मार्ग रखा है.

 

ये जो तस्वीरे है. वह वार्ड क्रमांक-56 उरला की खराब सड़के है. जिसे NSUI बृजमोहन अग्रवाल-डीपरा मार्ग किया है.

 

ये जो तस्वीरे दुर्ग से बालोद रोड गंजपारा के पास उखड़ी हुई सड़क की है. जिसे बरसात के पूर्व ही बनाया गया था. इस मार्ग का नाम NSUI ने प्रेम प्रकाश पाण्डे-उखड़ा मार्ग किया है.

 

ये जो तस्वीरे दुर्ग पॉलिटेक्निक कॉलेज से RTO ऑफिस जाने वाले मार्ग है. यह सड़क जर्जर हो चुका है. इसे NSUI ने पुन्नालाल मोहले-गड्ढों से भरा मार्ग किया है.

 

ये जो तस्वीरे है. यह वार्ड क्रमांक 55 न्यू साई नगर बघेरा की है. यहाँ कीचड़ भरा रहता है. इसे केदार कश्यप-जर्जर मार्ग के नाम से किया गया है.

 

 

इस खराब और बदहाल जर्जर सड़क का नाम NSUI ने मुख्यमंत्री रमन सिंह के नाम पर किया है.

 

गड्ढों में पौधारोपण करते हुए