कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) ने आरएसएस और BJP पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उन्होंने देशभर के छात्रों और नागरिकों की आवाज़ को जोड़ते हुए 1 लाख पोस्टकार्ड एकत्र किए हैं। संगठन का कहना है कि ये पोस्टकार्ड जल्द ही राष्ट्रपति को सौंपे जाएंगे, ताकि लोकतंत्र की रक्षा की मांग सीधे देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद तक पहुंच सके।
एनएसयूआई ने आरोप लगाया है कि बीजेपी और आरएसएस लगातार चुनावी प्रक्रिया में हेरफेर कर रहे हैं। संगठन का कहना है कि विधानसभा से लेकर लोकसभा और अब विश्वविद्यालय स्तर तक वोट चोरी और धांधली की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो लोकतांत्रिक मूल्यों पर गंभीर चोट पहुंचा रही हैं।
AAP ने जारी की नए जिला अध्यक्षों की सूची, जानें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी
मीडिया से बातचीत में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि हाल ही में हुए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) चुनाव इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री ने भी एक इंटरव्यू के दौरान ईवीएम हैकिंग की बात स्वीकार की है, जो इन आरोपों को महज राजनीतिक बयानबाजी नहीं बल्कि सच्चाई का आईना साबित करती है।
‘संसद तक जारी रहेगा संघर्ष’
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि संगठन लोकतंत्र पर हो रहे इस हमले की कड़ी निंदा करता है और वोट चोरी के खिलाफ संघर्ष जारी रखेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा, “हम बीजेपी-आरएसएस को छात्रों और देशवासियों का जनादेश चुराने नहीं देंगे। जब तक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित नहीं हो जाते, हमारी लड़ाई हर मोर्चे पर चलेगी।”
राहुल गांधी की मुहिम से जुड़ा अभियान
एनएसयूआई के मुताबिक यह अभियान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस प्रयास का हिस्सा है, जिसमें वे लगातार वोट चोरी के मामलों को उजागर कर रहे हैं। संगठन का मानना है कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए अब जनसंपर्क और जनजागरण दोनों स्तरों पर संयुक्त संघर्ष आवश्यक है।
गौरतलब है कि हाल ही में हुए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) चुनाव में अध्यक्ष समेत चार में से तीन पदों पर एनएसयूआई को शिकस्त देते हुए एबीवीपी ने बाज़ी मारी थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक