रायपुर. भाजपा के कार्यक्रम में भारत माता की तस्वीर को जमीन पर रखकर अपमानित करने के मामले को लेकर NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राजधानी में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का पुतला दहन किया.

दरअसल, राजनांदगांव में हुए बीजेपी के कार्यक्रम के दौरान मंच के नीचे जमीन पर भारत माता की तस्वीर को रखकर अपमानित किया गया था. इसे लेकर सोमवार को रायपुर में NSUI कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद उनका पुतला दहन किया और और भारत माता का यह अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे लगाकर प्रदर्शन किया.

माफी मांगे डाॅ. रमन नहीं तो आगे भी जारी रहेगा प्रदर्शन
NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि जिस प्रकार राजनांदगांव में हुए कार्यक्रम के दौरान भारत माता को जमीन पर रखकर अपमानित किया गया. भाजपा के लोग अपने आप को राष्ट्रीय भक्त कहते हैं. यदि डाॅ. रमन सिंह आने वाले समय में भी माफी नहीं मांगेंगे तो आगे भी प्रदर्शन करते रहेंगे.

प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा, राष्ट्रीय संयोजक हनी बग्गा, प्रदेश महासचिव हेमंत पाल, जिलाध्यक्ष शांतनु झा, पूर्व मीडिया चेयरमैन तुषार गुहा, पूर्व जिला महासचिव प्रशांत गोस्वामी समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

दुर्ग में NSUI ने फूंका रमन का पुतला

भारत माता के चित्र के अपमान के विरोध में दुर्ग जिला NSUI ने भाजपा के राष्ट्रीय के उपाध्यक्ष रमन सिंह का पुतला फूंका. इस दौरान आकाश कनोजिया ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही भारत माता के चित्र का अपमान डॉ रमन सिंह द्वारा किया गया, जिसके विरोध में NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में NSUI कार्यकार्यताओं ने रमन सिंह का पुतला दहन किया. जब तक रमन सिंह माफी नहीं मांगते तब तक NSUI का विरोध चलता रहेगा.

इस अवसर पर गुरलीन सिंह,संदीप साव, राहुल मिश्रा, सुरेंद्र बाघमारे, विशेष गौतम, गुरमुख सिंग मेहरा, आयुष पटेल, रोबिन पाठक, आयुष झा, रितिक नायक, अनस अली समेत कई NSUI कार्यकर्ता मौजूद रहे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक