श्रवण चौहान, घरघोड़ा. बारिश का मौसम शुरु हो गया है. और रायगढ़ जिले में भी तेज बारिश हो रही है. जिससे घरघोड़ा नगर की लैलूंगा रोड खराब होने से सड़कों पर गड्डों में पानी भरा हुआ है. जिसका एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर ही हल चलाकर रोपा लगाया है. और शासन-प्रशासन को नींद से जगाते की कोशिश करते हुए सड़क बनाने की मांग की है. जिला अध्यक्ष उस्मान बेग ने 15 दिन में समस्या दूर नहीं करने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है. और कहा कि इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

इस सड़क को बनाने के लिए ग्रामीणों ने पहले भी प्रशासन से सड़क बनाने की गुहार लाग चुके है. लेकिन इनकी समस्याओं को कोई नहीं सुन रहा है. जिससे आम जन में काफी आक्रोश बना हुआ है. इसी के मद्देनजर एनएसयूआई अध्यक्ष उस्मान बेग के नेतृत्व में युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के बैनर तले घरघोड़ा नगर में रैली निकालकर लैलूंगा रोड़ पर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान वो रोड़ पर ही हल चलाकर फसल लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया है. ज्ञात हो कि घरघोड़ा नगर के लैलूंगा रोड़ मुख्य मार्गो में एक है. आए दिन हजारों की संख्या में आमजनों का आना जाना लैलूंगा में लगा रहता है. जिससे सड़क में हो रहे खीचड़ से परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

यह रोड़ पत्थलगांव और जशपुर को जोड़ता है. इस रोड़ में ही थाना घरघोड़ा, दो स्कूल, बैंक के मुख्य ब्रांच, एनटीपीसी का मुख्य ब्रांच सहित कई ब्रांच और संस्था है. इस रोड़ का रख रखाव व स्थिति बेहद नाजुक और खराब है. जिससे बारिश के दिनों में आए दिन दुर्घटना होती रहती है. इसके पहले भी विधायक और नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संघटनों एनएसयूआई और युवा कांग्रेस ने आंदोलन धरना कर सरकार और प्रशासन को जगाने का प्रयाश किया है. शायद कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों का क्षेत्र होने से इस रोड के लिए सरकार का कोई खास रवैया देखने को नहीं मिल रहा है. यही चर्चा आमजनों के बीच होता रहता है.

वहीं जिला अध्यक्ष उस्मान बेग ने कहा कि इस आंदोलन से अगर शासन-प्रशासन के रोड़ में सुधार नहीं किया तो 15 दिन बाद भी आंदोलन किया जाएगा. यही सड़क और चौक पर घरघोड़ा नगर के समस्याओं को दूर करने के लिए आमरण अनशन का सहारा लेंगे. जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.