रायपुर। कोरोना संकट में फंसे महाविद्यालयीन छात्रों को जनरल प्रमोशन देने के लिए एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपा.
आकाश शर्मा ने बताया छत्तीसगढ़ सरकार ने माध्यमिक शिक्षा के अध्य्यनरत छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया है. प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों से छात्रों के संदेश व पत्र प्राप्त हुए हैं, जिन्हें संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही सरकार छात्रों को इस महामाही के दौरान बड़ी राहत देगी.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार अंतिम वर्ष के छात्रों को जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाएगा. एनएसयूआई अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें भी राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से विशेष अनुरोध किया है. परीक्षाओं का आयोजन होने पर इन छात्रों को परीक्षावार “कोरोना बोनस अंक” दिया जाने का प्रस्ताव रखा है.