रायपुर. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मामले को देखते हुए 9वीं और 11वीं की परीक्षा को आनलाइन करने की मांग की. इस मांग को लेकर संगठन के प्रतिनिधियों ने ने गुरूवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव को ज्ञापन सौंपा.

एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में स्कूल शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला के नाम का ज्ञापन माशिमं के सचिव वीके गोयल को सौंपा गया है. उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में फिर कोरोना के बढ़ते संक्रमण चिंता का विषय है. छात्रों के हित मे परीक्षाओं का आयोजन आनलाइन किया जाए. पूरे प्रदेश के छात्र और पालक लगातार आनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्राइवेट स्कूल अपनी जीद और फीस वसूली करने के लिए आफलाइन परीक्षा लेने पर अड़े हुए हैं.एनएसयूआई इस बात का विरोध करता है.

एनएसयूआई  ने सभी जिले के जिला शिक्षा अधिकारी से भी मिलकर स्कूल की शिकायत की गई है. प्रतिनिधि मंडल में एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष भावेश शुक्ल रायपुर जिला महासचिव शुभम दुबे, लक्षित तिवारी, दादू सोनी, मृगेंद्र सहित छात्र मौजूद थे.