रायपुर. एनएसयूआई के नेता राहुल ठाकुर के नेतृत्व में सोमवार को वी स्टैंड विध जेएनयू कार्यक्रम किया गया, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा पिछले दिनों जेएनयू के छात्रों द्वारा सस्ती शिक्षा की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन निकाला गया, लेकिन प्रदर्शनकारी छात्रों पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया. इसमें कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. वहीं एक दृष्टि बाधित छात्र कूलभूषण पांडे तक की बर्बरता पूर्वक पिटाई की गई थी.
सस्ती शिक्षा के समर्थन में जेएनयू छात्रों पर दमनात्मक कार्यवाही के विरोध में रायपुर में एनएसयूआई के नेताओं ने शहर के प्रमुख ट्रैफिक सिग्नलस में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया. पोस्टर के माध्यम से केंद्र सरकार से सबको सस्ती शिक्षा देने की मांग लिखी थी. साथ ही केंद्रीय बजट का 10वां हिस्सा शिक्षा पर ख़र्च करने और विभिन्न मुद्दों पर सांकेतिक विरोध के साथ जनता को जागरूक किया गया. प्रदर्शन में मिलिंद गौतम अभिजीत तिवारी आशीष चंद्राकर स्वयं अभिषेक आदि युवा नेता प्रमुख रूप से उपस्थित थे.