सुप्रिया पांडेय, रायपुर। परीक्षा के समय सारिणी में परिवर्तन की मांग को लेकर  एनएसयूआई से जुड़े छात्रों ने रविशंकर विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर कुलपति को ज्ञापन सौंपा. छात्रों ने मांगों के पूरा नहीं होने पर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के घेराव के साथ उच्च शिक्षा मंत्री से शिकायत करने की बात कही.

एनएसयूआई हरिओम तिवारी ने बताया कि रविशंकर विश्वविद्यालय में कुछ ही दिनों में परीक्षा आयोजित की जा रही है. बीए के टाइम टेबल में सुधार की जरूरत है, क्योंकि एक ही दिन मनोविज्ञान और समाजशास्त्र का परीक्षा आयोजित की गई है, जिससे दोनों विषय की परीक्षा देने वाले छात्रों को परेशानी हो सकती है.

छात्रों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए कुलपति को ज्ञापन सौंपा है. समय सारणी को लेकर रविवि के समाजशास्त्र विभाग के एचओडी एलएच गजपाल ने भी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि समय सारिणी को रिवाइज किया जा रहा है. एक-दो दिन में टाइम टेबल में सुधार किया जाएगा.