सुप्रिया पांडे,रायपुर। कोरोना महामारी के चलते कॉलेज के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिलाने एनएसयूआई ने छत्तीसगढ़ के सभी विश्विद्यालय के कुलपतियों को ज्ञापन सौंपा है. विश्विद्यालय के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने की बात रखी गई. साथ ही कोरोना कॉल में बोनस अंक देने की बात भी कही गई है.

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बताया कि छतीसगढ़ एनएसयूआई ने प्रदेश के महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के जनरल प्रमोशन की मांग की गई. इस मांग को लेकर एनएसयूआई के सभी साथी अपने-अपने क्षेत्र के विश्वविद्यालयों के कुलपति से मुलाकात की. सोशल मीडिया के माध्यम से 25 से 30 हजार से ज्यादा छात्रों की ये शिकायत आ रही है कि अब परीक्षा लेट हो गई है और उन्हें जनरल प्रमोशन दिया जाए.

राज्य शासन ने कमेटी बनाई है जिसमें रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति भी शामिल है. तमाम अलग-अलग मापदंडों के आधार पर हर दिन स्थिति बदल रही है. मुझे पूरा भरोसा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री युवा छात्रों की मांग सुनेंगे.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं के बच्चों को राज्य सरकार ने जनरल प्रमोशन दिया है. उन्हें प्रैक्टिकल में परफॉर्मेंस के हिसाब से नंबर दिए जाएंगे. इसीलिए अब कॉलेज के छात्रों को भी जनरल प्रमोशन देने की मांग उठ रही है.