कुमार इंदर, जबलपुर। ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को एनएसयूआई ने ‘जल सत्याग्रह’ किया। NSUI कार्यकर्ता नर्मदा नदी के ग्वारीघाट में ‘जल सत्याग्रह’ किया। इस दौरान एनएसयूआई ने कहा कि सरकार छात्रों को कोरोना किट न समझे और ओपन बुक के माध्यम या फिर ऑनलाइन परीक्षा ली जाए।
इसे भी पढ़ेः मास्क देने पर भड़की कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त इमरती देवी, सड़क पर फेंक कर चलती बनी, VIDEO हुआ वायरल
बता दें कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण एनएसयूआई ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग कर रही है। बावजूद इसके सरकार ऑफलाइन परीक्षा करने पर अड़ी हुई है। इसे लेकर एनएसयूआई प्रदेश में कई दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रही है। यहां तक की पिछले दिनों जबलपुर, राजधानी भोपाल और ग्वालियर में बड़ा प्रदर्शन किया था। इसेक बाद भी सरकार ऑफलाइन परीक्षा करने के लिए जुट गई है।
वहीं इधर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आकड़े लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। एमपी में कोरोना ( corona in mp) विस्फोट के बीच मौतों का सिलसिला जारी है। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। ग्वालियर में 5 दिन और सागर में 12 महीने की बच्ची की मौत हुई है। वहीं एमपी में शुक्रवार को 11 हजार 274 कोविड पॉजिटिव मिले। नए संक्रमितों के साथ ही एमपी में एक्टिव केस की संख्या 61 हजार के पार चली गई है। प्रदेश में वर्तमान समय में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 61 हजार 388 है। वहीं पिछले 24 घंटे 4966 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। वहीं प्रदेश में संक्रमण दर 13% के पार चला गया है।
मार्बल सिटी अस्पताल की लिफ्ट में फंसा मरीज
मार्बल सिटी अस्पताल ( Marble City Hospital) की लिफ्ट मेंं मरीज फंस गया। मरीज काफी देर से लिफ्ट में फंसा रहा। परिजनों के हंगामा करने के बाद मरीज को 15 मिनट बाद लिफ्ट से निकाला गया। मरीज अस्पताल में कोरोना का इलाज कराने आया था। आज डिस्चार्ज होकर जाते समय लिफ्ट में फंस गया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक