कपिल शर्मा, हरदा। स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय ( Swami Vivekananda Mahavidyalaya)  में हो रही परीक्षा के कारण छात्रों की भीड़ जमा हो रही है। कुछ छात्र कोरोना काल में परीक्षा होने का विरोध ( Opposition to examination during Corona period) कर रहे हैं। सोमवार को एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष योगेश चौहान (NSUI Assembly Speaker Yogesh Chauhan) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ कर रहे थे। इसी दौरान प्राचार्य संगीता बिले पहुंच गई और हवन कुंड में पानी डाल डालकर बुझा दिया। 

इसे भी पढ़ेः बीजेपी मंडल महामंत्री के घर डकैतीः दिनदहाड़े भाजपा नेता की कनपटी पर बंदूक अड़ाकर 11 लाख नकदी समेत लाखों रुपए के जेवरात लूटे, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

इस मामले में महाविद्यालय की प्राचार्य संगीता बिले ने कहा कि हमने छात्रों को समझाने की कोशिश की लेकिन वो हमारी बात मानने को तैयार नहीं थे। बिना अनुमति छात्र गलत तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस कारण हमें ये कदम उठाना पड़ा।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: एमपी में नग्न अवस्था में मिली नाबालिग की लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

NSUI के छात्रों ने कहा कि शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बावजूद कॉलेज में लापरवाही हो रही है। हमने परीक्षा निरस्त करने के लिए पहले भी कॉलेज में ज्ञापन दिया था। उस पर अमल नहीं किया गया। एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष योगेश चौहान ने बताया कि आज सुबह से कॉलेज में भीड़ थी। जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। हमने कॉलेज प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए हवन शुरू किया था। लेकिन कॉलेज की प्राचार्य डॉ संगीत बिले ने पहले तो हवन में लात मारी ओर फिर हवन में गंदा पानी डाल दिया और हवन बुझा दिया। जिससे छात्रों में काफी आक्रोश है।

इसे भी पढ़ेः दो युवकों के पास से मिले इतने हीरे की पुलिस का भी चकरा गया सिर, गरियाबंद से चोरी कर एमपी में सस्ते दामों पर बेच देते थे

इधर MA के छात्र प्रमोद केवट ने कहा कि आज उसका पेपर था। लेकिन कॉलेज गेट पर सेनेटाइज की सुविधा नही थी।  जब परीक्षा हॉल में पहुंचा तो वहा पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था। जिसका विरोध करते हुए बिना परीक्षा दिए वापस आ गया।

इसे भी पढ़ेः दो एटीएम से 42 लाख लूट का मामलाः मुख्य आरोपी समेत दो गिरफ्तार, 3 अब भी फरार, लूटे गए पैसों में से 6 लाख 20 हजार रुपए रिकवर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus