शब्बीर अहमद, भोपाल/संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश में सरकारी भर्ती (MPPSC Recruitment) को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया। एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर हाथों में कटोरा लेकर विरोध जताया। इधर, विदिशा में सरकार का पुतला दहन किया गया। NSUI की मांग है कि एमपीपीएससी में पदों को बढ़ाया जाए। वहीं उन्होंने छात्रों के साथ वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया है।

रविवार को राजधानी भोपाल में एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन किया। NSUI कार्यकर्ताओं ने कहा कि MPPSC के सिर्फ 158 पदों पर भर्ती निकाली गई। जबकि प्रदेश सरकार ने 500 से 600 पदों पर भर्ती निकालने का आश्वासन दिया था। छात्रों के साथ वादाखिलाफी की गई है। इसके विरोध में NSUI ने अर्धनग्न होकर हाथों में कटोरा लेकर प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें: नर्सिंग के 294 कॉलेजों को मिली मान्यताः उन्हीं कॉलेजों को दी गई जिन्हें CBI की दोनों जांचों और हाईकोर्ट की गठित समिति ने सही पाया, NSUI ने लगाया ये आरोप

विदिशा में भी प्रदर्शन

इधर, विदिशा जिले में विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला दहन किया गया। रंगई हनुमान मंदिर के सामने पुतला फूंका। पुतले की सूचना मिलते ही एसडीएम, सीएसपी, टीआई सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुतला दहन के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच छीनाझपटी भी हुई।

ये भी पढ़ें: ‘भाजपाई भ्रष्टाचार का कद महानायक से भी ऊंचा’, PCC चीफ बोले- जहां अमिताभ बच्चन को निर्माण की अनुमति नहीं मिली, वहां करप्शन की हुई शूटिंग, डिप्टी CM जगदीश देवड़ा के बेटों की सेंट्रल पार्क में मिली थी जमीन

पुलिस ने वाटर कैनन से पुतले को बुझाने का प्रयास किया गया। वहीं एसबीआई जिला अध्यक्ष जयंत अग्रवाल ने दावा किया कि पुतला दहन पूरी तरह सफल रहा। वहीं सीएसपी अतुल सिंह ने पुतला दहन की प्रक्रिया असफल करने की बात कही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m