रायपुर। एनएसयूआई (NSUI) ने नई शिक्षा नीति के विरोध में आज प्रदेश के प्रत्येक जिले में “छात्र सत्याग्रह” आंदोलन का आयोजन किया गया है. राजधानी रायपुर में भी जिला अध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में महात्मा गांधी की मूर्ति के नीचे खड़े होकर छात्रों ने अपना विरोध नई शिक्षा नीति के खिलाफ दर्ज किया.

जिला अध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि आज हम सब नई शिक्षा नीति के विरोध प्रदर्शन के लिए महात्मा गांधी के मूर्ति के नीचे खड़े होकर “छात्र सत्याग्रह” कर रहे हैं. नई शिक्षा नीति जो केंद्र सरकार ने लागू की है. यह नीति निजीकरण को बढ़ावा देने वाली एवं एसटी (ST) एससी (SC) छात्र-छात्राओं से शिक्षा वंचित करने वाली नीति है. इस नीति में जो नए बदलाव किए हैं वह सिर्फ कागजों पर ही सिमटी हुई है. इसका क्रियान्वयन कैसे किया जाएगा.

इसके लिए केंद्र सरकार के पास ना तो कोई फंड की व्यवस्था है ना ही कोई कार्य योजना है. इसका एनएसयूआई पुरजोर विरोध करती है और केंद्र सरकार से मांग करती है की इस शिक्षा नीति को पहले लोकसभा एवं राज्यसभा में पारित करके इसमें सुधार की जाए और उसके बाद देश में लागू कराया जाए.