रायपुर. प्रदेश में बढ़ते अपराध और नशाखोरी के खिलाफ NSUI ने आज राजधानी रायपुर में विरोध प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में NSUI कार्यकर्ता गांधी मैदान स्थित कांग्रेस भवन से गृहमंत्री निवास घेराव के लिए निकले, लेकिन पुलिस ने विद्याचरण शुक्ला चौक पर बैरिकेड लगाकर रोक दिया. इस दौरान NSUI कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झड़प हुई, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ.


प्रदर्शनकारियों ने छात्र नेताओं पर फर्जी FIR दर्ज करने का आरोप लगाते हुए सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. NSUI नेताओं ने कहा कि प्रदेश में अपराध और नशाखोरी लगातार बढ़ रही है, लेकिन सरकार मौन है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें