नितिन नामदेव, रायपुर. लगातार ट्रेनों के रद्द होने से यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसे लेकर मंगलवार को NSUI ने रायपुर रेलवे स्टेशन में प्रदर्शन किया. परेशान यात्रियों से एनएसयूआई (NSUI) नेताओं ने बातचीत की. इसके साथ ही टिकट की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं उन्होंने कहा कि ट्रेनों के कैंसिल होने से 7 दिन तक एनएसयूआई इसी प्रकार अभियान चलाएगी और अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन करेगी.
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने कहा कि गर्मी का वक्त है और शादी का समय है. ऐसे में बाहर से जो यात्री आ रहे हैं और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से जो यात्री बाहर जा रहे हैं उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार ट्रेन रद्द हो जा रही है. कल भी रेलवे बोर्ड ने 8 ट्रेनों को रद्द किया. इसके पहले भी लगातार सप्ताह भर तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा है. कई हफ्ते तक ट्रेनें समय से नहीं आई. कई घंटे ट्रेन लेट हुई.
लेट चल रही गाड़ियां
नीरज ने कहा कि इन सब मुद्दों को लेकर एनएसयूआई रायपुर के रेलवे स्टेशन पहुंचा है और आम जनता से संवाद कर उनकी परेशानी जानी. यात्रियों ने कहा कि एक से डेढ़ घंटा ट्रेन लेट चल रही हैं. समय पर अपनी मंजिल पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. जिसको लेकर लगातार हमारा अभियान रेलवे स्टेशन में चल रहा है और एनएसयूआई ने ये तय किया है कि लगातार 7 दिनों तक इसी तरह हम अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन करेंगे.
जब तक ट्रेनों का परिचालन सही समय पर नहीं होता और जो ट्रेनें कैंसल हो रही हैं वह अपने निर्धारित समय पर नहीं चलती, तब तक एनएसयूआई का प्रदर्शन जारी रहेगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें