सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर. एनएसयूआई ने आज परीक्षा तारीखों में बदलाव करने की मांग को लेकर पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर में जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि जिस दिन एलएलबी और एलएलएम की परीक्षा होगी, उसी दिन पीएससी की परीक्षा है. एक ही दिन परीक्षा होने से छात्रों को भारी नुकसान होगा. इस मांग पर कुलसचिव ने परीक्षण कराने की बात कही है.

एनएसयूआई के जिला महासचिव शिवम दुबे ने बताया कि दो मांगों को लेकर हमने प्रदर्शन किया. पहला ऑनलाइन फॉर्म में छात्रों से ऑनलाइन और ऑफलाइन भी फीस ली जा रही है और साथ ही फॉर्म भरने में बहुत गड़बड़ियां हो रही है. कुछ छात्र पीएससी क्लियर कर चुके हैं. जिनका साक्षात्कार पटना और लखनऊ जैसे शहरों में है. छात्र वहां जाना चाहते हैं लेकिन उनका पेपर भी इसी दिन है तो इस तिथि में बदलवा करने की मांग की है. विश्विद्यालय को बताया कि दो से तीन दिन में यदि ये समस्या समाप्त नहीं होती है तो छात्र संगठन आंदोलन करने को मजबूर होगी.

कुलसचिव गिरीशकांत पाण्डेय ने बताया कि एनएसयूआई ने एलएलबी और एलएलएम की परीक्षा तारीख़ बदलने की मांग की गई है. जिसका हम परीक्षण कर रहे हैं. एक से दो दिन में आदेश जारी कर जाएगा दिया.

ऑनलाइन फॉर्म को लेकर शासन की ओर से स्टूडेंट्स हेल्प डेस्क बनाने के लिए कहा गया है. कुछ जगह में काम नहीं हो रहा है. यदि वो काम होगा तो छात्रों को समस्या नहीं होगी. चॉइस सेंटर में फॉर्म भरने के चक्कर में गलत फार्म भर रहे हैं. चॉइस सेंटर वाले गलतियां कर रहे हैं, जो खुद से फॉर्म भर रहे हैं, उनसे गलतियां नहीं हो रही है.