यशवंत साहू, भिलाई। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली अनेक ट्रेनों का परिचालन बंद करने का दुर्ग जिला NSUI ने विरोध किया. कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन का घेराव करने के साथ रेल रोकने की कोशिश की.
प्रदेश संयुक्त महासचिव आकाश कनोजिया व प्रदेश महासचिव संदीप साव के नेतृत्व में भिलाई नगर स्टेशन का घेराव कर ट्रेन को रोकने का प्रयास किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने स्टेशन परिसर में घुसने की कोशिश की, जिन्हें पुलिस बल व सीआरपीएफ ने रोक दिया.
इस दौरान NSUI ने स्टेशन मास्टर को रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर रेल मंत्रालय से मांग की कि जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है. उन्हें तत्काल प्रभाव से शुरू किया जाए अन्यथा NSUI उग्र आंदोलन करेगी. इस आंदोलन में भास्कर दुबे, सतनाम सिंह, बॉबी राज पांडेय, अमन अहिरवार, अमन सोनी, रोबिन पाठक, दीपक पाल, आनंद पंडित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें