रायपुर। छत्तीसगढ़ एनएसयूआई ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आज अपना मोर्चा खोल दिया है. एनएसयूआई ने “एक रुपए, एक पैली धान देकर बढ़ाए किसानों का मान” अभियान की शुरुआत की. प्रदेशभर के धान मंडियों में जाकर किसानों से एक रुपए और धान लिया जाएगा और आज इसकी शुरुआत रायपुर राजधानी के अभनपुर मंडी से की गई.

प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के साथ पूरे प्रदेश में लगभग 20 जिलों में एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ता 1000 धान मंडियों पर पहुंचे और किसान से दिल्ली में चल रहे तीन कृषि कानूनों के खिलाफ बैठे किसानों के समर्थन में छत्तीसगढ़ के किसानों का योगदान मांगा. छत्तीसगढ़ के किसानों द्वारा इस अभियान का स्वागत किया गया और किसान स्वयं आकर इस अभियान का हिस्सा बने और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को 1 रुपए और एक पैली देकर अपना योगदान दिया.

प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि यह अभियान हमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिया गया है. इस अभियान के तहत जो नरेंद्र मोदी सरकार के तीन किसी कानून है इसका हम विरोध करते हैं. साथी साथ छत्तीसगढ़ के किसानों द्वारा जो धान और पैसे दिए जाएंगे उसको हम 11 तारीख को दिल्ली के लिए रवाना करेंगे. दिल्ली के किसानों को यह विश्वास दिलाएंगे कि छत्तीसगढ़ का किसान भी उन्हीं के साथ है. इस कड़ी में आज पूरे प्रदेश में हमारे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सभी जिलों के धान मंडियों में जाकर किसानों से अपना समर्थन मांगा और किसानों ने खुले दिल से दिल्ली में लड़ रहे किसानों के लिए अपना समर्थन पैसे एवं धान के रूप में दिया.