रायपुर। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अंकित तिवारी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कोरबा जिले के विभिन्न वार्डों में जाकर जरूरतमंद लोगों को खाने की सामग्री और खाना बनाकर बांटा. साथ ही कोरोना वायरस जैसी महामारी के बारे में लोगों को जानकारी दी और लोगों को सोशल डिस्टेंस बना कर रखने का सुझाव दिया. इसके साथ ही उन्होंने मास्क का वितरण भी किया.

प्रदेश महासचिव अंकित तिवारी का कहना है कि कोरबा जिले में ऐसे बहुत से लोग रहते हैं जो अन्य प्रदेश से आकर यहां पर मजदूरी करते हैं. उनके पास ना तो यहां का राशन कार्ड है ना ही वे लोग आर्थिक रूप से मजबूत है. इसी को देखते हुए आज हमारे पूरे साथियों ने खाना और मास्क का वितरण किया गया. सरकार से मिल रही मदद को भी लोगों तक साझा किया. आने वाले लॉकडाउन के सभी दिनों में मैं और मेरे पूरे साथी कोरबा की जनता के लिए ऐसे ही काम करते रहेंगे.