सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। वर्तमान में तेज गर्मी को देखते हुए शासकीय-अशासकीय स्कूलों के संचालन समय में बदलाव के लिए एनएसयूआई ने रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. इसे भी पढ़ें : हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, बीएड पास सहायक शिक्षकों की नियुक्ति रद्द, जानिए पूरा मामला…
बता दे कि वर्तमान में इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है, जिससे छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक और स्कूल स्टॉफ भी परेशान है. ऐसे में छात्रों की परेशानी को देखते हुए एनएसयूआई वाइस चेयरमैन पुनेश्वर लहरे के साथ संगठन से जुड़े छात्रों ने रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.
इसे भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव : छत्तीसगढ़ में पूरी ताकत के साथ लड़ रही कांग्रेस, महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी योजना का मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस – दीपक बैज
पुनेश्वर लहरे ने कहा कि हर साल जिला शिक्षा अधिकारी की लापरवाही को अवगत कराना पड़ता है. गर्मी में इस समय बच्चे बजुर्ग सभी परेशान है. ऐसे में विद्यालय का समय सुबह 8 से 4 तक है. गर्मी के कारण ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ने वाले बच्चों एवं दूर-दराज के क्षेत्रों में कार्यरत अध्यापकों में इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. अधिकांश बच्चे एवं शिक्षक भीषण गर्मी और उमस से बीमार हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : उफ ये गर्मी… CG में लगातार बढ़ रहा तापमान, स्कूलों का बदला गया समय, जानिए कब से कब तक होगा संचालन…
प्रदेशभर में पड़ रहे वर्तमान में तापमान वृद्धि होने के कारण छात्र-छात्राओं को गर्मी से बचाव के लिए जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सीबीएसई शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन का समय प्रात. 7.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक नियत, संचालित कराने के लिए आदेशित करने के लिए ज्ञापन दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक