शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (minister Vishwas Sarang) के बंगले का NSUI और नर्सिंग के स्टूडेंट्स ने घेराव किया है. यह घेराव अपनी मांगों को लेकर नर्सिंग के स्टूडेंट्स ने NSUI के नेतृत्व में किया है. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए NSUI चिकित्सा विंग के प्रदेश अध्यक्ष रवि परमार को जेल भेज दिया गया है.
दरअसल नर्सिंग स्टूडेंट (nursing students) की 3 साल से ज्यादा समय होने के बाद भी परीक्षा नहीं हुई है. जिसके विरोध में आज नर्सिंग के स्टूडेंट्स ने NSUI के नेतृत्व में मंत्री विश्वास सारंग (minister Vishwas Sarang) के बंगले का घेराव करने पहुंचे. बंगले के मेन गेट के सामने हाथों में तख्तियां लेकर धरने पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे. नर्सिंग की परीक्षा समय पर कराए जाने की मांग करने लगे.
इस दौरान नारेबाजी करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से इस्तीफा देने की मांग करने लगे. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. जिसके बाद पुलिस ने बलपूर्वक NSUI के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें कुछ देर में कोर्ट में पेश किया गया, जहां से NSUI चिकित्सा विंग के प्रदेश अध्यक्ष रवि परमार को जेल भेज दिया गया है.
NSUI चिकित्सा विंग के प्रदेश अध्यक्ष रवि परमार की गिरफ्तारी के खिलाफ NSUI ने सीएम हाउस घेराव की चेतावनी दी है. पीसीसी मुख्यालय के बाहर कैंडल जलाकर कानून व्यवस्था को लेकर शाम 6 बजे श्रद्धांजलि दी. उनका कहना है कि NSUI कार्यकर्ताओं को परेशान करना बंद नहीं किया, तो उग्र आंदोलन करेंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक