हाईटेक अस्पताल में AC के ब्लॉस्ट (Hi-Tech hospital blast) होने के कारण हुई मौतों व उसके बाद जो कुछ भी हुआ, उसे लेकर ओडिशा में राजनीति धीरे-धीरे गरमाती जा रही है. इस मामले में राज्य सरकार द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई न करने के खिलाफ एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री निरंजन पुजारी के भुवनेश्वर स्थित सरकारी आवास पर अंड़े फेंके.
इसके साथ ही एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री के सामने नारेबाजी भी की. पुलिस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच कुछ देर तक धक्का- मुक्की भी हुई. कार्यकर्ताओं ने हाईटेक अस्पताल के मालिक तिरुपति पाणिग्राही का पुतला भी फूंका.
एनएसयूआई के अध्यक्ष यासिर नवाज ने कहा कि इस मामले में तिरुपति पाणिग्रासी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए व अस्पताल का लाइसेंस रद्द किया जाए. इस हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की अनुकंपा राशि प्रदान की जाए. यदि इन मांगों को माना नहीं गया, तो आगामी दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा.