रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी (D Purandeshwari) के थूकने वाले बयान को लेकर NSUI ने प्रदेश के भाजपा विधायक, सांसद और महापौर के घर पर जाकर उनको थूकदान भेंट (spittoon gift) किया. इस दौरान उनसे यह कहा गया कि भाजपा नेता कृपया कर यहां थूकें, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान (chhattisgarhia self respect) पर नहीं.
इसी कड़ी में एनएसयूआई प्रदेश सचिव हनी बग्गा (Honey Bagga) के नेतृत्व में बिरगांव पूर्व महापौर अंबिका यदु के निवास जाकर उन्हें थूक दान भेंट किया और उनसे गुजारिश की गई कि आप और आपके कार्यकर्ता इस थूक दान का प्रयोग करें.
प्रदेश सचिव हनी बग्गा ने कहा कि जिस तरह बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल को अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया, उसका हम पुरजोर विरोध करते हैं. उनकी शब्दों की निंदा करते हैं.
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और प्रभारी विशाल चौधरी के निर्देश पर बिरगांव स्थित पूर्व महापौर अंबिका यदु के निवास स्थान पर जाकर उन्हें थूक दान भेट किया और उनके और उनके कार्यकर्ताओं से इस थूक दान पर थूकने का निवेदन किया. उनसे यह अपेक्षा की गई कि छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने वाली बात जो उनकी प्रभारी ने की है, उसको लेकर वह माफी मांगे. प्रदेश की जनता और यशस्वी मुख्यमंत्री को आम जनता के सामने माफी पेश करें.
इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर प्रदेश सचिव हनी बग्गा, विधानसभा अध्यक्ष विकास राजपूत, उपाध्यक्ष मुनसाद अली, ब्लॉक अध्यक्ष सरवर संभाग, प्रवक्ता शाहिद और रत्नेश मौजूद थे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus