रायपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर आज एनएसयूआई ने राजीव भवन में लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रमुख रूप से रायपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी के महापौर प्रमोद दुबे, रायपुर के विधानसभा ग्रामीण के विधायक सत्य शर्मा रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा, रायपुर पश्चिम के विधायक विकाश उपाध्याय, एनएसयूआई के प्रभारी एवं कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता शैलेश नितिन त्रिवेदी एवं मंच पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला कार्यक्रम में मौजूद रहे.

रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में एनएसयूआई को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभानी है पूर्व में बीते विधानसभा चुनाव में जो कांग्रेस पार्टी को एक प्रचंड बहुमत मिला है उसका एक बहुत बड़ा कारण प्रदेश की वैकेंसी आई है और मैं आशा करता हूं कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भी एनएसयूआई प्रदेश में बहुत ही ज्यादा बेहतर काम करेगी साथ ही साथ मेरा बहुत ज्यादा लगाओ एनएसयूआई के साथ है क्योंकि मैं भी एनएसयूआई का ही साथ ही था मैंने अपना पहला चुनाव छत्तीसगढ़ कॉलेज से सीआर के रूप में एनएसयूआई से लड़ा और धीरे-धीरे बढ़ते बढ़ते आज मैं महापौर बनने के बाद रायपुर लोकसभा का कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित हुआ. हमें आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जिताना है और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है.

आज सारा युवा कांग्रेस पार्टी को साथ देने के लिए सामने आ गया है और हमें आने वाले चुनाव में बूथ एवं यूथ को बहुत ज्यादा मजबूत करना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादे किए थे वह सरासर खोखले निकले युवाओं और छात्रों को दो को रोजगार देने का वादा किया था उसमें वह सफल रहे इसलिए आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाकर हमें राहुल गांधी को सुनना है और एक यूथ की गवर्नमेंट बनानी है.

रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो शुरुआती अंग और अहम है वह एनएसयूआई है और आने वाले चुनाव में एनएसयूआई को एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है और अपने अपने प्रत्याशी को जिता कर लाना है.

रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि एनएसयूआई कांग्रेस पार्टी की बुनियाद है एनएसयूआई ने इस प्रदेश को बड़े-बड़े नेता दिए हैं. इसका जीता जागता एक उदाहरण मैं आपके सामने खड़ा हूं मैंने अपनी राजनीतिक जीवन की शुरूआत एनएसयूआई से की थी और धीरे-धीरे बढ़ते बढ़ते आज कांग्रेस पार्टी ने मुझे दो बार टिकट दिया है और मैं विधानसभा चुनाव में जीत के आया हूं यदि आज कांग्रेस पार्टी की 68 सीट आई है तो उसका सबसे महत्वपूर्ण और सबसे बड़ा कारण प्रदेश एनएसयूआई रही है. अब हमें आने वाले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है. हमने विधानसभा चुनाव में काम किया है उसी तरीके से हमें इस लोकसभा चुनाव में भी काम करना है और कांग्रेस पार्टी को छत्तीसगढ़ में 11 की 11 लोकसभा सीटें जिता कर देनी है.

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि आज का युवा पूरी तरह से राहुल गांधी के साथ खड़ा है आज का छात्र एवं युवा राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है. हम इस लोकसभा चुनाव को बहुत ही ज्यादा जिम्मेदारी पूर्ण ले रहे हैं और मैंने पूरी एनएसयूआई की टीम को प्रदेश में निर्देश दे दिया है कि विधानसभा की तरह लोकसभा चुनाव में भी बेहतर काम करके दिखाना है और सभी लोकसभा प्रत्याशी को जिता कर लाना है और रायपुर का लोकसभा मेरे लिये ख़ास लगाव रखता है क्योंकि मैं अभी रायपुर जिले का रहने वाला हूं इसलिए रायपुर प्रत्याशी प्रमोद दुबे को भारी बहुमत से जीता के लाना ही हमारा एकमात्र मकसद रहेगा.

इस लोकसभा स्तरीय बैठक में कार्यक्रम में मुख्य तौर पर प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष कोमल अग्रवाल, भावेश शुक्ला रायपुर जिला अध्यक्ष अमित शर्मा प्रदेश सचिव हनी बग्गा, शान सैफ, हेमंत पाल, अरुणेश मिश्रा, रुचि द्विवेदी रानी राजपूत जिला कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कश्यप, बब्बी सोनकर जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह, जयवर्धन बघेल जिला महासचिव निखिल वंजारी, रजत नायडू, शंकर मिश्रा, अतुल दुबे जिला सचिव विशाल दुबे, पुष्पेंद्र ध्रुव विधानसभा अध्यक्ष विकास राजपूत, अभिषेक तिवारी, केशव सिन्हा मौजूद रहे.