नई दिल्ली। जेईई मेन के अगले चरण की परीक्षा को देश में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है. इस बात की जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने रविवार को बयान जारी कर दी. संशोधित तारीखों की घोषणा परीक्षा से 15 दिन पहले जारी कर दी जाएगी.

 

एजेंसी की ओर से जारी बयान में बताया गया कि कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार और परीक्षा प्रक्रिया में लगे लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए जेईई मेन 2021 अप्रैल सेशन को स्थगित करने का फैसला लिया गया है. बता दें कि फरवरी और मार्च में पहले दो सेशन हो चुके हैं. छात्र विस्तृत जानकारी के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in और https://jeemain.nta.nic.in/ का अवलोकन कर सकते हैं.