रायपुर। एनटीपीसी के नया रायपुर स्थित विश्वेश्वरैय्या भवन का विद्युत मंत्रालय और नव एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री आरके सिंह ने उद्घाटन किया. इस भवन की परिकल्पना गृह (GRIHA)-रेटेड ग्रीन बिल्डिंग के रूप में की गई है. इसे थ्री स्टार गृह-रेटिंग प्राप्त है.

उद्घाटन समारोह में एनटीपीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह, जेएस थर्मल (एमओपी) के वीके देवांगन, निदेशक (एचआर) सप्तर्षी रॉय, निदेशक (वाणिज्यिक) एके गुप्ता, निदेशक (परिचालन) प्रकाश तिवारी और निदेशक (वित्त) एके गौतम, सेंट्रल इलेक्ट्रिकल अथॉरिटी (सीईए) के अध्यक्ष प्रकाश म्हास्के और अन्य गणमान्य व्यक्ति में मौजूद रहे.

नया रायपुर के सेक्टर 24 में बनी इस इमारत का बिल्ड-अप एरिया लगभग 1,00,000 वर्गफीट है. इस छह मंजिली हरित भवन के छत पर लगे सौर्य संयंत्र से 125 किलोवाट तक बिजली मिलेगी. कार्यालय संकुल में लगभग 20,000 वर्गफीट क्षेत्रफल का ट्रांजिट कैंप भी होगा. हाल ही में, इस भवन को दिल्ली में आयोजित 10वें गृह सम्मेलन में गृह काउंसिल द्वारा साइट मैनेजमेंट श्रेणी में एग्जेंप्लेरी परफॉर्मेंस अवार्ड से भी सम्मानित किया गया.