बिलासपुर। वर्तमान में सीपत एनटीपीसी में 2980 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है, इसके साथ एनटीपीसी खाद बनने की योजना पर काम शुरू कर चुका है. इस नए सेक्टर में काम से एनटीपीसी का मुनाफा और बढ़ने वाला है. यह बात सीपत एनटीपीसी के जीएम पदम कुमार राजशेखर ने पत्रकारों से चर्चा में कही.
जीएम पदमकुमार राजशेखरन ने बताया कि सीपत एनटीपीसी देश का गौरव है. देश में सबसे सस्ती बिजली बनाने वाला उपक्रम छत्तीसगढ़ के साथ महाराष्ट्र, एमपी और गुजरात को सस्ते दर पर बिजली दे रहा है. जल्द ही एडवांस टेक्नोलॉजी का एक नया उपक्रम शुरू किया जा रहा है, जिसमें आठ सौ मेगावाट की बिजली पैदा होगी.
जीएम पदमकुमार ने पर्यवारण को लेकर कहा कि बिजली उत्पादन से निकलने वाली हानिकारक गैस को मैनेज करने के लिए जल्द प्लान लगाने की योजना है, जिससे प्रदूषण को पूरी तरह रोका जा सके.