हरिओम श्रीवास, मस्तूरी। बिलासपुर जिले के सीपत एनटीपीसी के राखड़ डेम से हो रहे जल रिसाव और बारिश के पानी से सुखरीपाली में घरों के भीतर तक जल भराव की स्थिति है। दर्जनों घर इससे प्रभावित हुए हैं, इस स्थिति की वजह से यहां के रहवासियों के सामने रहने खाने की चिंता बनी हुई है।

एनटीपीसी डैम से गर्मी के दिनों में उड़ने वाली धूल से जहां सुखरीपाली में रहने वालों को सांस लेना दूभर हो गया था वहीं अब बारिश के मौसम में यहां के पानी से लबालब राखड़ बांध से जल रिसाव हो रहा है। राखड़ बांध से निकला पानी अब सीधे लोगों के घरों के भीतर घुस रहा है। जिसकी वजह से लोगों के सामने रहने के साथ ही खाने पीने के लिए भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अब आलम यह है कि उन्हें रात भर जगना पड़ रहा है।

इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि वे एनटीपीसी के अधिकारियों को इस स्थिति से अवगत करा चुके हैं लेकिन कोई भी उनकी सुध नहीं ले रहा है।