भुवनेश्वर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी नुआपड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस महत्वपूर्ण चुनावी मुकाबले में कुल 40 प्रमुख नेता पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. स्टार प्रचारकों की सूची में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शामिल हैं. पार्टी के लिए प्रचार करने वाले अन्य प्रमुख नेताओं में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साईं शामिल हैं.

इस सूची में भाजपा ओडिशा अध्यक्ष मनमोहन सामल, सांसद बैजयंत पांडा, उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव और पार्वती परिदा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं. पार्टी ने इस सूची में छत्तीसगढ़ के कई नेताओं को भी शामिल किया है, जैसे अरुण साव, बृजमोहन अग्रवाल और रूपकुमारी चौधरी.

गौरतलब है कि नुआपड़ा उपचुनाव 11 नवंबर को होना है और मतगणना 14 नवंबर को होगी. भाजपा ने दिवंगत बीजद विधायक राजेंद्र ढोलकिया के बेटे जय ढोलकिया को इस उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी इस चुनाव को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी और उसके स्टार प्रचारक मतदाताओं को एकजुट करने और पार्टी उम्मीदवार के लिए समर्थन जुटाने में अहम भूमिका निभाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक