Nuapada Byelection Live Updates: नुआपाड़ा. नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान चल रहा है. दोपहर एक बजे तक 51.42 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं. इस उपचुनाव में कुल 2.53 लाख से अधिक मतदाता 358 मतदान केंद्रों पर वोट डाल रहे हैं. चार बार के विधायक राजेंद्र धोलकिया के 8 सितंबर 2025 को निधन के कारण यह उपचुनाव हो रहा है. मतदान को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने केंद्रीय बलों की 14 कंपनियां तैनात की है. दूरस्थ और माओवाद प्रभावित इलाकों में हेलीकॉप्टर से निगरानी की जा रही है.

चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय
- बीजेपी से जय धोलकिया
- बीजेडी से स्नेहंगिनी चुहरिया
- कांग्रेस से घासीराम माझी
अधिकांश मतदान केंद्रों पर वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी, लेकिन 47 संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा कारणों से मतदान दोपहर 4 बजे ही समाप्त हो जाएगा. सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम, वीवीपैट और वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध है, ताकि लाइव निगरानी की जा सके.

