नुआपड़ा उपचुनाव: 11 नवंबर को होने वाले नुआपड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान दलों की तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी बीच माओवादी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए भारतीय वायुसेना ने तीन हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं. ये हेलीकॉप्टर मतदान कर्मचारियों के आवागमन और आपात स्थितियों में त्वरित सहायता के लिए उपयोग किए जाएंगे.

शनिवार तड़के गोटमा की अर्धनिर्मित हवाई पट्टी पर पूर्ण अंधेरे में सफल ट्रायल लैंडिंग की गई. सुरक्षित उड़ान संचालन के लिए जिला प्रशासन ने निर्माण विभाग के इंजीनियरों की मदद से नाइट गॉगल्स विजन के अनुरूप अस्थायी इंफ्रारेड लाइटें लगाई हैं, ताकि रात में भी हेलीकॉप्टर सुरक्षित रूप से उतर सके.
जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर मधुसूदन दास ने बताया कि माओवाद प्रभावित इलाकों में शांतिपूर्ण और निर्बाध मतदान सुनिश्चित करने के लिए भारतीय वायुसेना का सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है. प्रशासन का प्राथमिक लक्ष्य दूरदराज के मतदान केंद्रों तक मतदान दलों को सुरक्षित पहुँचना और चुनावी प्रक्रिया को बिना व्यवधान पूरा करना है.
वायुसेना के हेलीकॉप्टर चुनाव के दौरान कर्मचारियों की आवाजाही और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगे. प्रशासन की ये पहल नुआपड़ा में सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

