Nuapada By Election नुआपड़ा। उपचुनाव से पहले नुआपड़ा जिले में फायरिंग की घटना ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है. कोरापुट विधायक रघुराम माछा के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) डंबरू हंतल को नशे की हालत में फायरिंग करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.

encounter

घटना कोमना ब्लॉक के एक होटल की है, जहां शुक्रवार रात हंतल ने कथित रूप से शराब के नशे में अपनी सर्विस पिस्टल से गोलियां चलाईं. गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने मौके से हंतल की पिस्टल जब्त कर ली है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कोरापुट के एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी पीएसओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से ठीक पहले हुई इस घटना ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. कांग्रेस पार्टी ने पुलिस थाने का घेराव कर आरोप लगाया कि गोलीबारी चुनाव को प्रभावित करने के लिए जानबूझकर की गई धमकी थी. वहीं भाजपा ने विधायक की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और सभी कोणों से घटना की पड़ताल की जा रही है.